देहरादून उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने किया बड़ा फेरबदल 24 आईएएस चार पीसीएस और दो सचिवालय संवर्ग अफसरों के शासन ने किये तबादले। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को कमिश्नर समाज कल्याण बनाया गया। आईएएस आरके सुधांशु से हटाई गई खनन की जिम्मेदारी। प्रमुख सचिव निर्माण ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी। आईएएस एलएल फ़ेनयी को सचिव सैनिक कल्याण। आईएएस मीनाक्षीसुंदरम को सचिव खनन की जिम्मेदारी शैलेश बगोली से परिवहन हटाया गया। डी सेंथिल पांडियन को दी गई सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी। नितेश कुमार झा से हटाया गया सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई। आईएएस पंकज कुमार पांडे को डीजी चिकित्सा शिक्षा। आईएएस रंजीत सिन्हा से कौशल विकास हटा कर दी गई सचिव परिवहन की जिम्मेदारी। एस ए मुरुगेशन को सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई की जिम्मेदारी। आईएएस बृजेश कुमार संत को डायरेक्टर खनन । आईएएस चंद्रेश कुमार यादव को कमिश्नर सचिव राजस्व परिषद उत्तराखंड। डॉक्टर वी षणमुगम को सचिव प्रभारी नियोजन तथा डायरेक्टर ऑडिट। नीरज खैरवाल को निदेशक उरेडा। ...