Skip to main content

निर्मल पंचायती अखाड़ा के कोठारी महन्त जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को सरोपा और शॉल भेंट कर किया अभिनंदन

निर्मल पंचायती अखाड़ा के कोठारी महन्त जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को सरोपा और शॉल भेंट कर किया अभिनंदन
श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा कनखल हरिद्वार की ओर से उत्तराखंड सरकार के राजकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को 9 अप्रैल को अखाड़े की पेशवाई के लिए मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया है। आज श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा के वरिष्ठ महन्त और कोठारी महन्त जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज की ओर से उनियाल को निमंत्रण पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर महन्त जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को शॉल और सरोपा भेंट कर उनको सम्मानित किया गया कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने महन्त जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज को माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अखाड़े का निमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया और भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में निर्मल अखाड़े की भूमिका की पूरी प्रशंसा की और कहा कि निर्मल अखाड़ा भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्मल पंचायती अखाड़ा संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है इस अवसर पर महंत जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज ने कहा कि सिख पंथ के दसवें गुरू श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने निर्मल संतो को संस्कृत की शिक्षा और प्रचार प्रसार के लिए पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश से उत्तर प्रदेश के वाराणसी में संस्कृत के अध्ययन और अध्यापन के लिए भेजा था तब से अब तक निर्मल संत संस्कृत के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं इस अवसर पर सेवादार समाजसेवी देवेंदर सिंह सोढ़ी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए अच्छा कार्य किया है श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए हमेशा कार्य करता रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

लेनदेन को लेकर हुई थी विपिन शर्मा की हत्या आरोपी गिरफ्तार

   काशीपुर बीते तीन मई की देर शाम पार्षद संघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन  शर्मा उर्फ पप्पी की हत्या कर दी गई थी, जिसके  पीछे महज  चद रुपये के लेनदेन का विवाद बताया. गया है। कोतवाली परिसर में आज घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि मृतक विपिन शर्मा उर्फ पप्पी  का कानूनगोयान निवासी टेकचंद्र का प्लाट को लेकर लेनदेन था, टेकचंद का कहना है  कि वह प्लॉट के सौदे के मुताबिक पूरी रकम अदा कर चुका था, जबकि पप्पी उससे पूर्व में दिए गए दो लाख रुपये के चेक की रकम मांग रहे थे। इसी तनानती में उसके द्वारा पूर्व पार्षद की हत्या हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक  अभय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी टेकचंद ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह काफी समय से विपिन शर्मा और पप्पी से प्लाट की रजिस्ट्री कराने को लेकर तकादा करता चला आ रहा था, जिस पर विपिन शर्मा उसको टालमटोल कर रहा था, इसी बात को लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा भी हुआ, लेकिन विपिन शर्मा के द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराई गई । इसी बात से क्षुब्ध होकर टेक चंद्र ने विपिन शर्मा के  सर पर फावड़ा मारकर हत्या कर दी।...

बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे जे पी नड्डा

  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हरिद्वार दौरे का दूसरा दिन   उतरी हरिद्वार स्थित  मुखिया गली में बूथ अध्यक्ष प्रमोद पाल  के घर पहुंच कर किया नाश्ता, घर पहुंचने पर परिवार के लोगो और कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत साथ में उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक भी मौजूद 

धोखाधड़ी करने वाले तीन वारंटी गिरफ्तार

 धोखाधड़ी करने वाले तीन वारंटी गिरफ्तार, कांग्रेस पार्षद पति भी चढ़ा पुलिस के हत्थे हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीन वारंटीयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शौकीन पुत्र तहसीन निवासी बकरा मार्केट ज्वालापुर, जान आलम उर्फ मोनू पुत्र बशीर अहमद निवासी पांवधोई मोहल्ला ज्वालापुर, और अमन शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी कपिल मार्केट कनखल है। आरोपी शौकीन पर चेक बाउंस धोखाधड़ी के आरोप है। जिस पर ज्वालापुर कोतवाली में आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज है। इसके साथ ही दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। लेकिन हरिद्वार के पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर सभी थानों को वारंटियों की धरपकड़ पुलिस ने फरार चल रहे वांछित अपराधियों और वारंटी को गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए गए थे। जिसके अनुपालन में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीनों वारंटीयों को अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।