Skip to main content

भारतीय संस्कृति का जो स्वरूप संतो ने विश्व पटल पर प्रस्तुत किया है वह सराहनीय है-स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्चारी

हरिद्वार ब्यूरो

भारतीय संस्कृति का जो स्वरूप संतो ने विश्व पटल पर प्रस्तुत किया है वह सराहनीय है


-स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी


जयराम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा है कि संत परंपरा सनातन संस्कृति की वाहक है और भारतीय संस्कृति का जो स्वरूप संतो ने विश्व पटल पर प्रस्तुत किया है वह सराहनीय है। भूपतवाला स्थित श्री श्री आत्म योग निकेतन धाम आश्रम में आयोजित संत समागम के दूसरे दिन श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि त्याग एवं तपस्या की प्रतिमूर्ति ब्रह्मलीन स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज एक महान संत थे। जिन्होंने संपूर्ण जीवन भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर राष्ट्र निर्माण में अपना अतुल्य योगदान प्रदान किया। युवा पीढ़ी को उनके आदर्शो को अपनाकर सनातन धर्म के उत्थान में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम को अध्यक्ष पद से संबोधित करते हुए महंत देवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि संतों का जीवन सदैव परोपकार को समर्पित रहता है। ब्रह्मलीन स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज ने सदैव ही भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाकर धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। समाज कल्याण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आत्म योग निकेतन धाम के प्रमाध्यक्ष महामंडलेश्वर साध्वी स्वामी संतोष आनंद सरस्वती महाराज ने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा से ही भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म की पहचान है। पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज एक युगपुरुष थे। जिन्होंने सदैव गरीब, असहाय लोगों को मदद पहुंचा कर सदैव समाज की सेवा की। उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना है मेरा मुख्य उद्देश्य है। उनके द्वारा गंगा तट से प्रारंभ किए सेवा प्रकल्प में निरंतर बढ़ोतरी कर संतों की सेवा की जा रही है। महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी महेश आनंद सरस्वती महाराज ने कहा कि योग्य गुरु को ही सुयोग्य शिष्य की प्राप्ति होती है। ब्रह्मलीन स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज की परम शिष्य महामंडलेश्वर साध्वी स्वामी संतोष आनंद सरस्वती महाराज अपने गुरु के बताए मार्ग पर चलकर उनके अधूरे कार्यों को पूरा कर कर उनके सपने को साकार कर रही है। समस्त संत समाज उन्हें आशीर्वाद प्रदान करता है कि वे इसी प्रकार समाजवाद संतों की सेवा करती रहे और राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि संतों का जीवन निर्मल जल के समान होता है। ब्रह्मलीन आत्मानंद सरस्वती महाराज एक विद्वान महापुरूष थे। जिन्होंने समाज को सदैव नई दिशा प्रदान की। इस दौरान मुखिया महंत भगतराम, मुखिया महंत दुर्गादास महाराज, श्रीमहंत महेश्वरदास महाराज, कोठारी महंत दामोदर दास, महंत निर्मलदास, स्वामी विवेकानंद महंत कमलदास, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री, श्रीमहंत सत्यगिरी, महंत खेमसिंह, महंत अमनदीप सिंह आदि संत मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लेनदेन को लेकर हुई थी विपिन शर्मा की हत्या आरोपी गिरफ्तार

   काशीपुर बीते तीन मई की देर शाम पार्षद संघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन  शर्मा उर्फ पप्पी की हत्या कर दी गई थी, जिसके  पीछे महज  चद रुपये के लेनदेन का विवाद बताया. गया है। कोतवाली परिसर में आज घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि मृतक विपिन शर्मा उर्फ पप्पी  का कानूनगोयान निवासी टेकचंद्र का प्लाट को लेकर लेनदेन था, टेकचंद का कहना है  कि वह प्लॉट के सौदे के मुताबिक पूरी रकम अदा कर चुका था, जबकि पप्पी उससे पूर्व में दिए गए दो लाख रुपये के चेक की रकम मांग रहे थे। इसी तनानती में उसके द्वारा पूर्व पार्षद की हत्या हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक  अभय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी टेकचंद ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह काफी समय से विपिन शर्मा और पप्पी से प्लाट की रजिस्ट्री कराने को लेकर तकादा करता चला आ रहा था, जिस पर विपिन शर्मा उसको टालमटोल कर रहा था, इसी बात को लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा भी हुआ, लेकिन विपिन शर्मा के द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराई गई । इसी बात से क्षुब्ध होकर टेक चंद्र ने विपिन शर्मा के  सर पर फावड़ा मारकर हत्या कर दी।...

बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे जे पी नड्डा

  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हरिद्वार दौरे का दूसरा दिन   उतरी हरिद्वार स्थित  मुखिया गली में बूथ अध्यक्ष प्रमोद पाल  के घर पहुंच कर किया नाश्ता, घर पहुंचने पर परिवार के लोगो और कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत साथ में उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक भी मौजूद 

धोखाधड़ी करने वाले तीन वारंटी गिरफ्तार

 धोखाधड़ी करने वाले तीन वारंटी गिरफ्तार, कांग्रेस पार्षद पति भी चढ़ा पुलिस के हत्थे हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीन वारंटीयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शौकीन पुत्र तहसीन निवासी बकरा मार्केट ज्वालापुर, जान आलम उर्फ मोनू पुत्र बशीर अहमद निवासी पांवधोई मोहल्ला ज्वालापुर, और अमन शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी कपिल मार्केट कनखल है। आरोपी शौकीन पर चेक बाउंस धोखाधड़ी के आरोप है। जिस पर ज्वालापुर कोतवाली में आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज है। इसके साथ ही दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। लेकिन हरिद्वार के पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर सभी थानों को वारंटियों की धरपकड़ पुलिस ने फरार चल रहे वांछित अपराधियों और वारंटी को गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए गए थे। जिसके अनुपालन में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीनों वारंटीयों को अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।